Signature Global IPO: रीयल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आईपीओ खुलने से पहले 19 एंकर निवेशकों से यह 318.5 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एंकर बुक के तहत तीन घरेलू म्यूचुअल फंडों ने भी पांच स्कीमों के लिए इसके शेयर खरीदे हैं। अब ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर 34 रुपये यानी 8.83% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।