Shree Refrigerations IPO: देश के जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी वाली कंपनी श्री रेफ्रिजरेशन्स का आईपीओ 25 जुलाई को खुलने वाला है। महाराष्ट्र की HVAC सिस्टम बनाने वाली Shree Refrigerations ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹119-₹125 प्रति शेयर तय किया है। अपने पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी 93.86 लाख शेयरों के बदले ₹117.3 करोड़ जुटाने की योजना में है। इस आईपीओ का एंकर बुक 24 जुलाई को खुलेगा।