Get App

Shree Refrigerations IPO: आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी वाली कंपनी का 25 जुलाई को खुलेगा IPO, जानिए पूरी डिटेल

Shree Refrigerations IPO: इस इश्यू के लिए बोली लगाने का अंतिम दिन 29 जुलाई होगा। कंपनी 30 जुलाई को IPO शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल करेगी। श्री रेफ्रिजरेशन्स के शेयर 1 अगस्त को BSE SME पर लिस्ट होंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 11:09 PM
Shree Refrigerations IPO: आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी वाली कंपनी का 25 जुलाई को खुलेगा IPO, जानिए पूरी डिटेल
श्री रेफ्रिजरेशन्स में आशीष कचोलिया की 4.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है

Shree Refrigerations IPO: देश के जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी वाली कंपनी श्री रेफ्रिजरेशन्स का आईपीओ 25 जुलाई को खुलने वाला है। महाराष्ट्र की HVAC सिस्टम बनाने वाली Shree Refrigerations ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹119-₹125 प्रति शेयर तय किया है। अपने पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी 93.86 लाख शेयरों के बदले ₹117.3 करोड़ जुटाने की योजना में है। इस आईपीओ का एंकर बुक 24 जुलाई को खुलेगा।

बता दें कि श्री रेफ्रिजरेशन्स में प्रमोटरों की 56.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और शेष 43.39 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। इनमें आशीष रमेशचंद्र कचोलिया (4.34 प्रतिशत), मेरु इन्वेस्टमेंट फंड पीसीसी सेल 1 (2.17 प्रतिशत), और महाराष्ट्र डिफेंस एंड एयरोस्पेस वेंचर फंड (17.09 प्रतिशत) शामिल हैं।

आईपीओ की पूरी जानकारी

श्री रेफ्रिजरेशन्स के IPO में 75.61 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और महाराष्ट्र डिफेंस एंड एयरोस्पेस वेंचर फंड द्वारा अपने निवेश प्रबंधक IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज के माध्यम से 18.25 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। इस इश्यू के लिए बोली लगाने का अंतिम दिन 29 जुलाई होगा। कंपनी 30 जुलाई को IPO शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल करेगी। शेयर 1 अगस्त से BSE SME पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि नर्नोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज श्री रेफ्रिजरेशन्स IPO के लिए एकमात्र मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें