Get App

Shreeji Shipping IPO: दूसरे दिन 5 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?

Shreeji Shipping IPO: श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹240 से ₹252 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ के लिए 21 अगस्त तक बोली लगाया जा सकता है। शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त तक होने की उम्मीद है

Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 4:24 PM
Shreeji Shipping IPO: दूसरे दिन 5 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP से जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?
NSE के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के आईपीओ को 1.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 5.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है

Shreeji Shipping IPO: शिपिंग और लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के ₹411 करोड़ के IPO का आज दूसरा दिन है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के बाद, आज बोली के दूसरे दिन दोपहर 1:30 बजे तक 4.62 गुना सब्सक्राइब हो गया है।

किस कोटे में कितना सब्सक्राइब हुआ?

NSE के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के आईपीओ को 1.14 करोड़ शेयरों के मुकाबले 5.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है। इसमें गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 7.07 गुना की सबसे ज्यादा सदस्यता मिली, जबकि रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 4.86 गुना की मजबूत बोली मिली है। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का कोटा भी 2.37 गुना सब्सक्राइब हो गया है। बता दें कि आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹123 करोड़ से अधिक जुटाए थे।

इश्यू की पूरी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें