Signature Global IPO: रीयल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए लिए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक मर्चेंट बैंकर्स की सलाह से 19 एंकर निवेशकों को 82,72,700 इक्विटी शेयर जारी किए हैं। ये शेयर 385 रुपये के भाव पर एंकर निवेशकों को मिले हैं। अब आईपीओ की बात करें तो सिग्नेचर ग्लोबल का 730 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 सितंबर को खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 603 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 127 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी।