Get App

Signature Global IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹318 करोड़, इन तीन घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 5 स्कीमों के लिए खरीदे शेयर

Signature Global IPO: रीयल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए लिए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक मर्चेंट बैंकर्स की सलाह से 19 एंकर निवेशकों को 82,72,700 इक्विटी शेयर जारी किए हैं। ये शेयर 385 रुपये के भाव पर एंकर निवेशकों को मिले हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2023 पर 10:58 AM
Signature Global IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹318 करोड़, इन तीन घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 5 स्कीमों के लिए खरीदे शेयर
Signature Global IPO: 730 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 20-22 सितंबर तक खुला रहेगा। इश्यू के लिए ₹366-₹385 का प्राइस बैंड और 38 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है।

Signature Global IPO: रीयल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) ने आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए लिए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक मर्चेंट बैंकर्स की सलाह से 19 एंकर निवेशकों को 82,72,700 इक्विटी शेयर जारी किए हैं। ये शेयर 385 रुपये के भाव पर एंकर निवेशकों को मिले हैं। अब आईपीओ की बात करें तो सिग्नेचर ग्लोबल का 730 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 सितंबर को खुलेगा। इस आईपीओ के तहत 603 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 127 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी।

19 एंकर निवेशकों ने लगाए हैं पैसे

सिग्नेचर ग्लोबल ने 19 एंकर निवेशकों से 318.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन्हें 385 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। सबसे अधिक शेयर नोमुरा इंडिया स्टॉक मदर फंड की ट्रस्टी द नोमुरा ट्रस्ट एंड बैंकिंग को मिले हैं। इसे 18,70,094 शेयर मिले हैं जो एंकर बुक का 22.61 फीसदी है। एंकर बुक के तहत 82,72,700 शेयर जारी हुए हैं। नोमुरा ट्रस्ट के अलावा ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स-एशिया अपॉर्च्यूनिटीज इक्विटी फंड, निप्पन इंडिया इक्विटी अपॉर्च्यूनिटीज एआईएफ-स्कीम 7, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस सस्टेनेबेल इक्विटी फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस डाईवर्सिफाईड इक्विटी फंड, लायनग्लोबल इनवेस्टमेंट फंड्स लायनग्लोबल इंडिया फंड, ट्रू कैपिटल फंड, सेगानिती इंडिया मॉरीशस, मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर)-ओडीआई, सोसायटी जनरल-ओडीआई, बीएनबी पारिबास आर्बिट्रेज-ओडीआई, बीएनपी पारिबास आर्बिट्रेज, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर)-ओडीआई और कॉप्टहाल मॉरीशस इनवेस्टमेंट-ओडीआई ने भी इसमें पैसे लगाए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें