Signature Global ने मध्यम और छोटे घरों के बाजार में उपलब्ध मौकों का फायदा उठाया है। फाइनेंशियल ईयर 2023 में इसने 60 लाख वर्ग फीट से ज्यादा एरिया की डिलीवरी की है। इससे कंपनी को 1,554 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है। यह NCR रीजन का सबसे बड़ा प्लेयर है, जिसके 29 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। कंपनी ने अपना IPO पेश किया है। इसके तहत वह 602 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इस पैसे का इस्तेमाल वह कर्ज चुकाने और जमीन खरीदने के लिए करेगी। कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसने कर्ज और इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की मदद से कई प्रोजेक्ट्स तैयार करने का प्लान बनाया है। इसके पास करीब 600 करोड़ रुपये का लैंड बैंक है।