Silicon Rental IPO: किराये पर लैपटॉप, डेस्कटॉप जैसे आईटी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने वाली दिग्गज कंपनी सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस (Silicon Rental Solutions) का आईपीओ आज (28 सितंबर) खुल चुका है। इस आईपीओ में निवेशक 30 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ की सफलता के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।