Get App

Groww IPO की ओपनिंग 4 नवंबर को, ₹6632 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश; प्राइस बैंड सेट

Groww IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 948.47 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 378.37 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:51 AM
Groww IPO की ओपनिंग 4 नवंबर को, ₹6632 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश; प्राइस बैंड सेट
Groww IPO में एंकर इनवेस्टर 3 नवंबर को बोली लगा सकेंगे।

स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का IPO 4 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। लॉट साइज 150 शेयर है। आईपीओ का साइज 6632.30 करोड़ रुपये है। इसमें 1,060 करोड़ रुपये के 10.60 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 5,572.30 करोड़ रुपये के 55.72 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।

IPO में एंकर इनवेस्टर 3 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। क्लोजिंग 7 नवंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 12 नवंबर को होने की उम्मीद है। ग्रो के प्लेटफॉर्म के जरिए म्यूचुअल फंड्स, शेयरों, F&O, ETFs, IPOs, डिजिटल गोल्ड और अमेरिकी स्टॉक्स में निवेश किया जा सकता है।

कंपनी के प्रमोटर ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं। ग्रो के 1.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव रिटेल इनवेस्टर हैं। इसे 2016 में शुरू किया गया था। आईपीओ में पीक XV पार्टनर्स, रिबिट कैपिटल, वाई कॉम्बिनेटर और टाइगर ग्लोबल जैसे निवेशक शेयर बेच सकते हैं।

Groww IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें