Get App

PhonePe में जनरल अटलांटिक ने किया 60 करोड़ डॉलर का निवेश, जल्द आने वाला है ₹12000 करोड़ का मेगा IPO

PhonePe IPO: फोनपे समूह अब बीमा, कर्ज और वेल्थ जैसी फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ-साथ नए कंज्यूमर टेक बिजनेस- पिनकोड और इंडस ऐपस्टोर में भी है। कंपनी ने सितंबर 2025 में SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट जमा किया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 12:57 PM
PhonePe में जनरल अटलांटिक ने किया 60 करोड़ डॉलर का निवेश, जल्द आने वाला है ₹12000 करोड़ का मेगा IPO
जनरल अटलांटिक ने 2023 से अब तक फोनपे में कुल 1.15 अरब डॉलर का निवेश किया है।

अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने फिनटेक कंपनी फोनपे में 60 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। अब कंपनी में जनरल अटलांटिक की हिस्सेदारी 4.4 प्रतिशत से बढ़कर 9 प्रतिशत हो गई है। यह निवेश फोनपे के कर्मचारियों को कंपनी के आईपीओ से पहले अपने एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) के इस्तेमाल से पैदा हुई टैक्स देनदारियों को पूरा करने में मदद करने के लिए है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया है कि इस लेनदेन के तहत किसी भी फाउंडर या मौजूदा निवेशक ने अपने शेयर नहीं बेचे हैं।

जनरल अटलांटिक ने 2023 से अब तक फोनपे में कुल 1.15 अरब डॉलर का निवेश किया है। फोनपे, डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। इसका IPO जल्द आने वाला है। कंपनी ने सितंबर 2025 में SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट जमा किया था। मेगा IPO में लगभग 12,000 करोड़ रुपये (1.35 अरब डॉलर) का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। अपडेटेड ड्राफ्ट इस साल के आखिर तक जमा होने की उम्मीद है।

कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं। कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।

OFS में कौन बेचेगा शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें