Smartworks Coworking Spaces IPO: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस IPO के लिए सब्सक्रिप्शन 14 जुलाई को बंद हो गया। ₹445 करोड़ के इस मेनबोर्ड इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। निवेशकों ने 13.45 गुना से अधिक बोली लगाई। QIB कोटे में 24.41 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे में 22.73 गुना वहीं रिटेल कोटे में 3.53 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। कंपनी ने अपने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से ₹173.64 करोड़ जुटाए है। Smartworks Coworking के IPO का अलॉटमेंट आज यानी 15 जुलाई को फाइनल होगा। इसकी लिस्टिंग 17 जुलाई को होनी है। आइए आपको बताते हैं कैसे आप अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।