Get App

Solar91 Cleantech IPO पर BSE ने बैठाई जांच, टल गया ₹106 करोड़ का पब्लिक इश्यू

Solar91 Cleantech IPO के लिए मर्चेंट बैंकर नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज है। कंपनी में टिकरी इनवेस्टमेंट्स के प्रशांत जैन और सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के कृष्ण कुमार पंत का निवेश है। इस IPO के अलावा ट्रैफिकसोल, C2C एडवांस्ड सिस्टम के SME IPOs को भी हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज की जांच का सामना करना पड़ा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 2:41 PM
Solar91 Cleantech IPO पर BSE ने बैठाई जांच, टल गया ₹106 करोड़ का पब्लिक इश्यू
Solar91 Cleantech में प्रमोटर्स की 69.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Solar91 Cleantech IPO: एक और SME IPO, BSE की जांच के दायरे में आ गया है। स्टॉक एक्सचेंज ने सोलर91 क्लीनटेक के 106 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। यह इश्यू एंकर निवेशकों के लिए 23 दिसंबर को और बाकी इनवेस्टर्स के लिए 24 दिसंबर को खुलने वाला था। क्लोजिंग 27 दिसंबर को होती और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जनवरी 2025 को करने का प्लान था।

BSE ने 23 दिसंबर को कहा, "मीडिया में शिकायतकर्ताओं की ओर से उठाए गए कुछ सवालों के मद्देनजर, इस पर आगे की जांच की जरूरत है। आगे की जांच पेंडिंग रहने पर एंकर निवेशकों के लिए आज (23 दिसंबर) और जनता के लिए कल (24 दिसंबर) को खुले रहे IPO को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।"

प्रमोटर्स के पास 69.75 प्रतिशत हिस्सेदारी

EPC सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सोलर91 क्लीनटेक में टिकरी इनवेस्टमेंट्स के प्रशांत जैन और सिरमा SGS टेक्नोलॉजी के कृष्ण कुमार पंत का निवेश है। कंपनी में प्रमोटर्स की 69.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 30.25 प्रतिशत शेयर कृष्ण कुमार पंत (6.77 प्रतिशत) और टिकरी इनवेस्टमेंट्स (4.15 प्रतिशत) सहित पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें