Solar91 Cleantech IPO: एक और SME IPO, BSE की जांच के दायरे में आ गया है। स्टॉक एक्सचेंज ने सोलर91 क्लीनटेक के 106 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। यह इश्यू एंकर निवेशकों के लिए 23 दिसंबर को और बाकी इनवेस्टर्स के लिए 24 दिसंबर को खुलने वाला था। क्लोजिंग 27 दिसंबर को होती और शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 1 जनवरी 2025 को करने का प्लान था।
