Get App

Sri Lotus Developers IPO 74 गुना भरकर बंद, 6 अगस्त को लिस्टिंग पर मुनाफा या घाटा? क्या कहता है ग्रे मार्केट

Sri Lotus Developers IPO: दिसंबर 2024 में कंपनी ने अनलिस्टेड मार्केट में 2.6 करोड़ शेयरों के एक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाए थे। IPO की क्लोजिंग के बाद अब अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा। कंपनी मुंबई में हाई एंड रियल एस्टेट विकसित करती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 11:10 PM
Sri Lotus Developers IPO 74 गुना भरकर बंद, 6 अगस्त को लिस्टिंग पर मुनाफा या घाटा? क्या कहता है ग्रे मार्केट
श्री लोटस डेवलपर्स ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 237 करोड़ रुपये जुटाए।

Sri Lotus Developers IPO: मुंबई की नामचीन रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का 792 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 74.10 गुना भरकर 1 अगस्त को बंद हो गया। यह 30 जुलाई को खुला था और इसमें 5.28 करोड़ नए शेयर जारी हुए। पब्लिक इश्यू में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 175.61 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 61.82 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 21.77 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 21.37 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कंपनी में एक्टर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन के साथ-साथ आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज समेत कई निवेशकों का पैसा लगा है। IPO के लिए ड्राफ्ट दिसंबर 2024 में जमा किया गया था और IPO को इस साल जून में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिली थी। श्री लोटस डेवलपर्स ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 237 करोड़ रुपये जुटाए।

6 अगस्त को लिस्ट होंगे शेयर

Sri Lotus Developers IPO की क्लोजिंग के बाद अब अलॉटमेंट 4 अगस्त को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 6 अगस्त 2025 को होगी। कंपनी मुंबई में हाई एंड रियल एस्टेट विकसित करती है। यह मुख्य रूप से रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के जरिए लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी सेक्टर में फोकस करती है। Sri Lotus Developers के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद कमलनयन पंडित हैं, जो कि कंपनी के एक प्रमोटर भी हैं। वह एक फिल्म प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं। श्री लोटस डेवलपर्स ने देवगन, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन समेत कई सिलेब्रिटीज को फ्लैट और ऑफिस बेचे हैं। सितारे अक्सर परिसर को किराए पर देते हैं, ज्यादातर फिल्म या टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस को। कंपनी के प्रमोटर्स में आनंद के अलावा रूपा आनंद पंडित और आश्का आनंद पंडित भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें