Get App

शाहरुख, बच्चन और आशीष कचोलिया इस IPO से नहीं कमा पाए मुनाफा, 8 महीने में जीरो रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Sri Lotus Developers IPO: श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का IPO 140 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आ रहा है, जो नवंबर 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के दौरान तय भाव के ही बराबर है। उस समय कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाए थे और 118 निवेशकों को 150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर आवंटित किए थे। यह इसके आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड के ही बराबर है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 10:08 AM
शाहरुख, बच्चन और आशीष कचोलिया इस IPO से नहीं कमा पाए मुनाफा, 8 महीने में जीरो रिटर्न, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
Sri Lotus Developers IPO: इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 50 फीसदी की तेजी आ चुकी है

Sri Lotus Developers IPO: श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लंबे इंतजार के बाद अगले हफ्ते 30 जुलाई से बोली के लिए खुलने जा रहा है। इस लग्जरी रियल एस्टेट कंपनी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, और जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया समेत कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने IPO आने के करीब 8 महीने पहले से ही निवेश किया हुआ है। लेकिन आठ महीने बाद भी इनमें से किसी को भी एक रुपये का फायदा नहीं हुआ है।

8 महीने बाद भी नहीं बढ़ी कीमत

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का IPO 140 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आ रहा है, जो नवंबर 2024 में हुए प्राइवेट प्लेसमेंट के दौरान तय भाव के ही बराबर है। उस समय कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाए थे और 118 निवेशकों को 150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर आवंटित किए थे। यह इसके आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड के ही बराबर है।

इसका मतलब ये है कि शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे निवेशकों को आठ बाद भी अपने निवेश पर कोई रिटर्न नहीं मिला है। इन दोनों ने कंपनी में 10-10 करोड़ रुपये का निवेश किया था और इसके बदले इन्हें कंपनी के 6.67 लाख शेयर मिले थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें