Get App

ICICI Prudential AMC IPO: 12 दिसंबर से खुलेगा ₹10603 करोड़ का इश्यू, क्या लगाना चाहिए पैसा?

ICICI Prudential AMC IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए रिजर्व है। 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान मुनाफा सालाना आधार पर 21.9 प्रतिशत बढ़कर 1618 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:09 PM
ICICI Prudential AMC IPO: 12 दिसंबर से खुलेगा ₹10603 करोड़ का इश्यू, क्या लगाना चाहिए पैसा?
ICICI Prudential AMC IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल वाला इश्यू है।

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का पब्लिक इश्यू शुक्रवार, 12 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 16 दिसंबर तक निवेश किया जा सकेगा। IPO से पहले UK की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स ने कंपनी में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। बिक्री की वैल्यू 4815.1 करोड़ रुपये की रही। प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन, प्रूडेंशियल पीएलसी का हिस्सा है। ICICI प्रूडेंशियल AMC, ICICI Bank और प्रूडेंशियल पीएलसी का जॉइंट वेंचर है। 10 पॉइंट्स में जानते हैं आने वाले IPO की डिटेल...

कितना साइज और प्राइस बैंड

ICICI प्रूडेंशियल AMC का IPO 10,602.65 करोड़ रुपये का रहने वाला है। इसका प्राइस बैंड 2,061-2,165 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 6 शेयर है।

IPO में केवल ऑफर-फॉर-सेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें