Get App

Bangladesh Election 2026: 'गैर-कानूनी है इलेक्शन कमीशन': शेख हसीना की पार्टी ने बांग्लादेश चुनाव को किया खारिज

Bangladesh Election 2026: बांग्लादेश अवामी लीग ने कहा कि उस पर चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया गया है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव कराए जाएंगे। अगस्त 2024 में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन में शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद यह पहले चुनाव होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 8:07 AM
Bangladesh Election 2026: 'गैर-कानूनी है इलेक्शन कमीशन': शेख हसीना की पार्टी ने बांग्लादेश चुनाव को किया खारिज
Bangladesh Election 2026: बांग्लादेश में अगले 12 फरवरी, 2026 को आम चुनाव होंगे

Bangladesh Election 2026: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली बांग्लादेश अवामी लीग ने एक बयान जारी कर अगले साल होने वाले चुनाव शेड्यूल को खारिज कर दिया है। पार्टी ने गैर-कानूनी सरकार का 'गैर-कानूनी इलेक्शन कमीशन' करार दिया है। अवामी लीग ने कहा कि उस पर चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया गया है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव कराए जाएंगे। अगस्त 2024 में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन में शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद यह पहले चुनाव होंगे। अवामी लीग की नेता 78 वर्षीय हसीना फिलहाल भारत में रह रही हैं।

नेशनल चुनावों से पहले अधिकारियों को चुनौती देते हुए हसीना की पार्टी ने ढाका में 23 बंगबंधु एवेन्यू में अपने हेडक्वार्टर से जारी एक ऑफिशियल घोषणा में कहा, "उसने गैर-कानूनी, कब्जा करने वाले, हत्यारे-फासीवादी यूनुस गुट के गैर-कानूनी इलेक्शन कमीशन द्वारा घोषित चुनाव शेड्यूल की बारीकी से समीक्षा की है" पार्टी ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार पूरी तरह से पक्षपाती है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई माहौल पक्का करने में नाकाम है जहां ट्रांसपेरेंसी या वोटर्स की मर्ज़ी दिखाई दे सके

बयान में कहा गया है, "बांग्लादेश अवामी लीग ने गैर-कानूनी, कब्जा करने वाले, हत्यारे-फासीवादी यूनुस गुट के गैर-कानूनी इलेक्शन कमीशन द्वारा घोषित चुनाव शेड्यूल की बारीकी से समीक्षा की है।" इसमें आगे कहा गया, "अ यह साफ है कि अभी की कब्जा करने वाली अथॉरिटी पूरी तरह से एकतरफा है। उनके कंट्रोल में एक सही और नॉर्मल माहौल पक्का करना नामुमकिन है, जहां ट्रांसपेरेंसी, न्यूट्रैलिटी और लोगों की मर्जी दिखाई दे सके"

पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव शेड्यूल की घोषणा जानबूझकर उसे पॉलिटिकल प्रोसेस से बाहर करने के इरादे से की गई थीबयान में चेतावनी दी गई, "बांग्लादेश अवामी लीग (वह पार्टी जिसने लिबरेशन वॉर को लीड किया था) को दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों और ज्यादातर आबादी के साथ बाहर रखते हुए चुनाव कराने की कोशिश करना, देश और राष्ट्र को एक गहरे संकट में धकेलने की एक स्कीम है"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें