Bangladesh Election 2026: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली बांग्लादेश अवामी लीग ने एक बयान जारी कर अगले साल होने वाले चुनाव शेड्यूल को खारिज कर दिया है। पार्टी ने गैर-कानूनी सरकार का 'गैर-कानूनी इलेक्शन कमीशन' करार दिया है। अवामी लीग ने कहा कि उस पर चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया गया है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में 12 फरवरी 2026 को आम चुनाव कराए जाएंगे। अगस्त 2024 में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन में शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बेदखल होने के बाद यह पहले चुनाव होंगे। अवामी लीग की नेता 78 वर्षीय हसीना फिलहाल भारत में रह रही हैं।
