Get App

Sri Lotus Developers: SEBI की मंजूरी के बाद IPO लॉन्च को तैयार; शाहरुख, अमिताभ, ऋतिक समेत कई सितारों का लगा है पैसा

Sri Lotus Developers IPO: कंपनी का प्लान IPO से हासिल पैसों को मौजूदा प्रोजेक्ट्स और बिजनेस को डेवलप करने में लगाने का है। चल रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए IPO की इनकम में से लगभग 550 करोड़ रुपये इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 11:53 PM
Sri Lotus Developers: SEBI की मंजूरी के बाद IPO लॉन्च को तैयार; शाहरुख, अमिताभ, ऋतिक समेत कई सितारों का लगा है पैसा
Sri Lotus Developers मुंबई में हाई एंड रियल एस्टेट विकसित करती है।

मुंबई की नामचीन रियल एस्टेट कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स अपने 792 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी के IPO को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी मिल गई है। कंपनी में एक्टर शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन के साथ-साथ आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज समेत कई निवेशकों का पैसा लगा है। IPO के लिए ड्राफ्ट दिसंबर 2024 में जमा किया गया था।

कंपनी मुंबई में हाई एंड रियल एस्टेट विकसित करती है। यह मुख्य रूप से रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के माध्यम से लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी सेक्टर में फोकस करती है। लोटस डेवलपर्स ब्रांड के तहत, कंपनी ने तीन प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। 6 प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन हैं और 7 प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। कंपनी के प्रमोटर्स ने लोटस डेवलपर्स ब्रांड की स्थापना से पहले भी कई प्रोजेक्ट डेवलप किए हैं।

दिसंबर 2024 में जुटाए थे 400 करोड़ रुपये

दिसंबर 2024 में कंपनी ने अनलिस्टेड मार्केट में 2.6 करोड़ शेयरों के एक प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाए थे और इस राउंड में कई फिल्मी सितारों ने हिस्सा लिया था। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फैमिली ट्रस्ट ने कंपनी में करीब 10-10 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी। ऋतिक रोशन ने 1 करोड़ रुपये लगाए। इस फंडिंग राउंड में अजय देवगन, एकता कपूर, सारा अली खान, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ ने भी हिस्सा लिया। आशीष कचोलिया ने श्री लोटस डेवलपर्स में 50 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें