Stallion India Fluorochemicals IPO: स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने आज 15 जनवरी को 60 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम आईपीओ खुलने से एक दिन पहले जुटाई है। एंकर बुक के जरिए 6 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 59.83 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 199.45 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह रेफ्रिजरेटर और इंडस्ट्रियल गैसों और उनसे जुड़े प्रोडक्ट्स बेचती है।