स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स ने अपने आईपीओ (Shri Balaji Valve Components IPO) के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका IPO 27 दिसंबर को खुलेगा और इसमें बोली लगाने के लिए 29 दिसंबर तक मौका रहेगा। IPO में एंकर निवेशक 26 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इस पब्लिक इश्यू के तहत 21.6 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर IPO से 21.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स पुणे की कंपनी है। यह बिजली, कंस्ट्रक्शन, तेल व गैस और फार्मा जैसे उद्योगों के लिए वॉल्व कंपोनेंट्स बनाती है।