Get App

Shri Balaji Valve Components IPO: 27 दिसंबर को खुलने जा रहा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट

पुणे की कंपनी श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स, बिजली, कंस्ट्रक्शन, तेल व गैस और फार्मा जैसे उद्योगों के लिए वॉल्व कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर IPO से 21.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस पब्लिक इश्यू के लिए Hem Securities Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE-SME प्लेटफॉर्म पर होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 23, 2023 पर 9:04 AM
Shri Balaji Valve Components IPO: 27 दिसंबर को खुलने जा रहा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ सेट
IPO के लिए रजिस्ट्रार Bigshare Services है।

स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स ने अपने आईपीओ (Shri Balaji Valve Components IPO) के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका IPO 27 दिसंबर को खुलेगा और इसमें बोली लगाने के लिए 29 दिसंबर तक मौका रहेगा। IPO में एंकर निवेशक 26 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इस पब्लिक इश्यू के तहत 21.6 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर IPO से 21.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स पुणे की कंपनी है। यह बिजली, कंस्ट्रक्शन, तेल व गैस और फार्मा जैसे उद्योगों के लिए वॉल्व कंपोनेंट्स बनाती है।

कंपनी के प्रमोटर श्रीनिवास लक्ष्मीकांत कोले, माधुरी लक्ष्मीकांत कोले और लक्ष्मीकांत सदाशिव कोले हैं। IPO क्लोज होने के बाद श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स के शेयरों की लिस्टिंग BSE-SME प्लेटफॉर्म पर होगी। इस पब्लिक इश्यू के लिए Hem Securities Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर है। IPO के लिए रजिस्ट्रार Bigshare Services है। इस इश्यू में 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकेगी।

कितना हिस्सा रिजर्व

श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स के IPO के तहत 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें