Get App

Suntech Infra Solutions IPO: बोली लगाने के अंतिम दिन 105 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, जबरदस्त डिमांड के बीच GMP में आया भारी उछाल!

Suntech Infra Solutions IPO: इस IPO में रिटेल निवेशकों को एक लॉट जो 1,600 शेयरों का है उसके लिए बोली लगानी होगी जिसके लिए 1,37,600 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में कंपनी ने 34.18 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए है वहीं 10.21 करोड़ रुपये के मौजूदा शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 4:18 PM
Suntech Infra Solutions IPO: बोली लगाने के अंतिम दिन 105 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, जबरदस्त डिमांड के बीच GMP में आया भारी उछाल!
आईपीओ बाजार के जानकारों के मुताबिक, Suntech Infra Solutions IPO का GMP 38.37% है

Suntech Infra Solutions IPO: सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 27 जून यानी आज शाम 5:00 बजे बंद जाएगा। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। बोली के अंतिम दिन दोपहर 2:23 बजे तक 44.4 करोड़ रुपये के इस NSE SME आईपीओ को 105.86 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका था। इस आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। रिटेल निवेशकों ने 97.50 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) ने 185.45 गुना और QIBs ने 60.77 गुना सब्सक्राइब किया है।

सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस IPO की पूरी डिटेल

आईपीओ खुलने की तारीख: 25 जून

IPO का प्राइस बैंड- 86 रुपये प्रति शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें