Suntech Infra Solutions IPO: सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 27 जून यानी आज शाम 5:00 बजे बंद जाएगा। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। बोली के अंतिम दिन दोपहर 2:23 बजे तक 44.4 करोड़ रुपये के इस NSE SME आईपीओ को 105.86 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका था। इस आईपीओ को सभी कैटेगरी के निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। रिटेल निवेशकों ने 97.50 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक (NII) ने 185.45 गुना और QIBs ने 60.77 गुना सब्सक्राइब किया है।