Suraksha Diagnostic IPO Lisitng Strategy: सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है। इसके शेयरों की कल 6 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की तैयारी है। ग्रे मार्केट से मिले संकेतों के मुताबिक निवेशकों को खास मुनाफे की उम्मीद नहीं है। ग्रे मार्केट में इसकी GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 13 रुपये यानी 2.95 फीसदी है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्टिंग गेन का ग्रे मार्केट से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति और कंपनी के फंडामेंटल्स-फाइनेंशियल्स पर निर्भर करता है।