Get App

Swiggy IPO: 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक कर सकेंगे स्टेटस; लगातार गिर रहा GMP

Swiggy IPO Allotment: नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से कंपनी 164.8 करोड़ रुपये से अपनी सब्सिडयिरी Scootsy का कर्ज हल्का करेगी। 1,178.7 करोड़ रुपये से डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा, 703.4 करोड़ रुपये तकनीक और क्लाउड इंफ्रा में लगाए जाएंगे, 1115.3 करोड़ रुपये ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन पर खर्च होंगे। बाकी पैसों का इस्तेमाल अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 12:55 PM
Swiggy IPO: 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है अलॉटमेंट, ऐसे चेक कर सकेंगे स्टेटस; लगातार गिर रहा GMP
Swiggy के शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर को लिस्ट होंगे।

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी का 11,327.43 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 8 नवंबर को क्लोज हो गया। इसे कुल 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुना भरा। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.65 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IPO की क्लोजिंग के बाद अब अलॉटमेंट सोमवार, 11 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर को लिस्ट होंगे। अलॉटमेंट का स्टेटस रजिस्ट्रार, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और BSE की वेबसाइट से चेक किया जा सकता है। इसकी प्रोसेस इस तरह है...

Link Intime से कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • Swiggy IPO के लिए https://linkintime.co.in/initial_offer/ पर जाएं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें