Get App

Swiggy IPO: आखिरी दिन QIB का जबरदस्त रिस्पॉन्स, रिजर्व कोटा 6 गुना भरा; इश्यू ओवरऑल 3 गुना सब्सक्राइब

Swiggy IPO: Swiggy IPO में 4,499 करोड़ रुपये के 11.54 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं। साथ ही 6,828.43 करोड़ रुपये के 17.51 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है। कंपनी ने IPO की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 5,085.02 करोड़ रुपये जुटाए थे। लिस्टिंग से पहले Swiggy के शेयरों का ग्रे मार्केट में भाव लगातार गिर रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 4:03 PM
Swiggy IPO: आखिरी दिन QIB का जबरदस्त रिस्पॉन्स, रिजर्व कोटा 6 गुना भरा; इश्यू ओवरऑल 3 गुना सब्सक्राइब
Swiggy शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर को लिस्ट होंगे।

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के 11,327.43 करोड़ रुपये के इश्यू को 8 नवंबर को तीसरे और आखिरी दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला। इश्यू शाम 4 बजे तक लगभग 3.59 गुना भर चुका है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और रिटेल इनवेस्टर्स का बड़ा हाथ रहा। QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 6 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुना भर चुका है। वहीं रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा फुली सब्सक्राइब हो चुका है। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.62 गुना भर चुका है।

स्विगी IPO 6 नवंबर को ओपन हुआ और 8 नवंबर को क्लोज होगा। अलॉटमेंट 11 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 38 शेयर है।

Swiggy IPO का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। 750,000 तक शेयर स्विगी एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं और उन्हें इश्यू प्राइस से 25 रुपये कम पर जारी किए जाएंगे।

GMP और गिरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें