Syrma SGS Technology IPO: सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) गुरुवार 18 अगस्त को बंद हो गया। आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और आखिरी दिन तक इसके करीब 33 गुना अधिक बोली मिली। Syrma SGS ने अपने IPO के तहत कुल 2,85,63,816 शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे करीब 6,48,39,020 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली।