Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल का पब्लिक इश्यू अब जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसकी वजह है कि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने टाटा कैपिटल की ओर से जमा किए गए कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। यह बात इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। कंपनी अपने IPO की मदद से 17,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अब हो सकता है कि यह जुलाई महीने में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) जमा कर दे। लेकिन उससे पहले एक अपडेटेड ड्राफ्ट पब्लिक होगा।