Get App

Tata Tech IPO: लिस्टिंग के बाद टाटा की एक कंपनी से मिलेगी टक्कर, ये हैं टाटा टेक के लिस्टेड पियर्स

Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) के आईपीओ को लेकर कभी भी गुड न्यूज आ सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिस सेगमेंट में यह कंपनी कारोबार कर रही है, उसकी कंपनियां मार्केट में परफॉरमेंस कैसा कर रही हैं यानी टाटा टेक की लिस्टेड पियर्स (Tata Tech Listed Peers) के शेयरों ने कितनी कमाई कराई है। खास बात यह है कि इसमें टाटा की भी एक कंपनी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 10:07 PM
Tata Tech IPO: लिस्टिंग के बाद टाटा की एक कंपनी से मिलेगी टक्कर, ये हैं टाटा टेक के लिस्टेड पियर्स
Tata Tach IPO: अब एक और टाटा कंपनी मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का होगा।

Tata Tech IPO: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाटा टेक (Tata Tech) के आईपीओ को लेकर कभी भी गुड न्यूज आ सकती है। इसके ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल चुकी है। 19 साल बाद टाटा ग्रुप की कोई कंपनी लिस्ट होने वाली है तो इसे लेकर मार्केट में काफी उत्सुकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जिस सेगमेंट में यह कंपनी कारोबार कर रही है, उसकी कंपनियां मार्केट में परफॉरमेंस कैसा कर रही हैं यानी टाटा टेक की लिस्टेड पियर्स (Tata Tech Listed Peers) के शेयरों ने कितनी कमाई कराई है। खास बात यह है कि इसमें टाटा की भी एक कंपनी है। टाटा टेक के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक मार्केट में इसकी लिस्टेड पियर्स केपीआईटी टेक (KPIT Tech), एलएंडटीटेक सर्विसेज (L&T Tech Services) और टाटा एलक्सी (Tata Elxsi) लिस्टेड पियर्स हैं।

केपीआईटी टेक के शेयर आज बीएसई पर 2.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1060.75 रुपये पर बंद हुए हैं। गाड़ी कंपनियों को एंबेडेड सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली इस कंपनी ने इस साल अब तक 52 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है और एक साल में तो इसने 98 फीसदी से अधिक पैसा बढ़ाया है यानी निवेश लगभग दोगुने के करीब पहुंच गया। पांच साल में इसने 874 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें