Get App

TBI Corn लाएगी करीब 45 करोड़ का IPO, दिग्गज निवेशक कचोलिया का कंपनी में है निवेश

TBI Corn IPO : आईपीओ से होने वाले फंड का इस्तेमाल मौजूदा यूनिट के विस्तार और इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। फाइलिंग डिटेल से पता चलता है कि टीबीआई कॉर्न का इरादा घरेलू मांग से ध्यान हटाकर इंटरनेशनल क्लाइंट्स की जरूरतों को तत्काल पूरा करने का है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 10:09 PM
TBI Corn लाएगी करीब 45 करोड़ का IPO, दिग्गज निवेशक कचोलिया का कंपनी में है निवेश
टीबीआई कॉर्न लिमिटेड (TBICL) फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है।

TBI Corn IPO : टीबीआई कॉर्न लिमिटेड (TBICL) फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 50 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि ये शेयर करीब 90-93 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर जारी किए जाएंगे। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 45 करोड़ रुपये जुटाएगी। बता दें कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) का निवेश है।

TBI Corn कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

IPO से होने वाले फंड का इस्तेमाल मौजूदा यूनिट के विस्तार और इंक्रीमेंटल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। फाइलिंग डिटेल से पता चलता है कि टीबीआई कॉर्न का इरादा घरेलू मांग से ध्यान हटाकर इंटरनेशनल क्लाइंट्स की जरूरतों को तत्काल पूरा करने का है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मौजूदा यूनिट्स का विस्तार जरूरी है। फूड कंजप्शन के बदलते पैटर्न और बढ़ती वैश्विक आबादी के कारण ड्राई मिलिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रहा है। ड्राई मिल्ड कॉर्न प्रोडक्ट्स का एक्सट्रूडेड स्नैक्स इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर उपयोग होता है।

कंपनी का ऑपरेशन टॉप 10 कस्टमर्स की जरूरतों पर निर्भर है। घरेलू बिक्री महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित टॉप पांच राज्यों पर निर्भर है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट और एकाद्रिष्ट कैपिटल इस इश्यू के प्रमुख मैनेजर हैं। इस इश्यू के माध्यम से पेश किए गए शेयरों को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें