TBI Corn IPO : टीबीआई कॉर्न लिमिटेड (TBICL) फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत कंपनी 50 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि ये शेयर करीब 90-93 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर जारी किए जाएंगे। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 45 करोड़ रुपये जुटाएगी। बता दें कि इस कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) का निवेश है।