Get App

UP की Technocraft Ventures ने IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट, क्या करती है कंपनी और किस तरह का होगा इश्यू

Technocraft Ventures IPO: टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में EMS, VA Tech Wabag, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, डेंटा वॉटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं। IPO के लिए खंबाटा सिक्योरिटीज एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 8:05 PM
UP की Technocraft Ventures ने IPO के लिए फाइल किया ड्राफ्ट, क्या करती है कंपनी और किस तरह का होगा इश्यू
1998 में शुरू हुई टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स एक पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है।

Technocraft Ventures IPO: वेस्टवॉटर के ट्रीटमेंट के लिए सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इस IPO में 1.19 करोड़ शेयर रहेंगे। नए शेयरों की संख्या 95.05 लाख होगी। वहीं कंपनी की प्रमोटर कार्तिकेय कंस्ट्रक्शंस की ओर से 23.76 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। 1998 में शुरू हुई टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स एक पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है।

यह मुख्य रूप से वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट और वॉटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स के सेगमेंट्स में टर्नकी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कॉन्ट्रैक्ट एग्जीक्यूट करती है। टर्नकी प्रोजेक्ट में एक ही कंपनी उस प्रोजेक्ट के सभी पहलुओं- शुरुआती डिजाइन और प्लानिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन और एक फुली ऑपरेशनल फैसिलिटी को क्लाइंट को हैंडओवर करने तक, सब देखती है।

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश स्थित टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 138 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए और बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स के लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में EMS, VA Tech Wabag, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, डेंटा वॉटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें