Technocraft Ventures IPO: वेस्टवॉटर के ट्रीटमेंट के लिए सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। इस IPO में 1.19 करोड़ शेयर रहेंगे। नए शेयरों की संख्या 95.05 लाख होगी। वहीं कंपनी की प्रमोटर कार्तिकेय कंस्ट्रक्शंस की ओर से 23.76 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। 1998 में शुरू हुई टेक्नोक्राफ्ट वेंचर्स एक पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है।