Get App

Tridhya Tech IPO: इस आईटी कंपनी का 30 जून को खुलेगा IPO, बोली लगाने से पहले जान लें सभी डिटेल

Tridhya Tech IPO: अहमदाबाद मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर डेवलपेमेंट कंपनी 'त्रिध्या टेक लिमिटेड (Tridhya Tech Ltd)' का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी शुक्रवार 30 जून को खुलेगा। कंपनी अपना आईपीओ SME रूट के जरिए ला रही है और वह इस इश्यू से करीब 26.41 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। IPO के लिए प्राइस बैंड 35 से 42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 29, 2023 पर 11:16 PM
Tridhya Tech IPO: इस आईटी कंपनी का 30 जून को खुलेगा IPO, बोली लगाने से पहले जान लें सभी डिटेल
Tridhya Tech IPO: रिटेल निवेशकों को 1 लॉट की बोली के लिए 1.26 लाख रुपये निवेश करने होंगे

Tridhya Tech IPO: अहमदाबाद मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर डेवलपेमेंट कंपनी 'त्रिध्या टेक लिमिटेड (Tridhya Tech Ltd)' का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी शुक्रवार 30 जून को खुलेगा। कंपनी अपना आईपीओ SME रूट के जरिए ला रही है और वह इस इश्यू से करीब 26.41 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने बताया कि वह IPO से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। कंपनी के शेयर एनएसई के SME इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे। त्रिध्या टेक अपने IPO के तहत 62.88 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 35 से 42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने IPO के तहत आधे शेयरों को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं 15% शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए अलग रखा गया है। जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा गया है।

IPO के लिए लॉट के हिसाब से बोली लगाई जा सकती है। एक लॉट में कंपनी के 3,000 शेयर होंगे। रिटेल निवेशक न्यूनतम और अधिकतम 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। 1 लॉट की बोली लगाने के लिए उन्हें 1.26 लाख रुपये (3,000 शेयर x 42 रुपये) निवेश करने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें