Tridhya Tech IPO: अहमदाबाद मुख्यालय वाली सॉफ्टवेयर डेवलपेमेंट कंपनी 'त्रिध्या टेक लिमिटेड (Tridhya Tech Ltd)' का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) कल यानी शुक्रवार 30 जून को खुलेगा। कंपनी अपना आईपीओ SME रूट के जरिए ला रही है और वह इस इश्यू से करीब 26.41 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने बताया कि वह IPO से मिली रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज चुकाने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी। कंपनी के शेयर एनएसई के SME इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे। त्रिध्या टेक अपने IPO के तहत 62.88 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड 35 से 42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।