Get App

Carlsberg IPO: Tuborg के लिस्टिंग की तैयारी, यहां तक पहुंच गई बात

Carlsberg India IPO: दिसंबर 2022 में सुला विनेयार्ड्स (Sula Vineyards) और जुलाई 2024 में एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) की बीएसई पर एनएसई पर एंट्री हुई। इसके बाद जुलाई 2025 में मोनिका अल्कोबेव की बीएसई एसएमई पर एंट्री हुई। अब एक और लिकर कंपनी टुबोर्ग (Tuborg) की पैरेंट कंपनी कार्ल्सबर्ग इंडिया (Carlsberg India) इसकी तैयारी में है

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 2:25 PM
Carlsberg IPO: Tuborg के लिस्टिंग की तैयारी, यहां तक पहुंच गई बात
Carlsberg IPO: डेनमार्क की मल्टीनेशनल ब्रूअरीज कंपनी कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) अपनी भारतीय कंपनी के आईपीओ पर विचार कर रही है।

Carlsberg IPO: डेनमार्क की मल्टीनेशनल ब्रूअरीज कंपनी कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) अपनी भारतीय कंपनी के आईपीओ पर विचार कर रही है। इसे लेकर कंपनी ने सलाहकारों से बातचीत भी शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस आईपीओ को लेकर कंपनी ने कुछ निवेश बैंकों को बातचीत के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, ड्यूश बैंक, जेपीमॉर्गन और मॉर्गन स्टैनले इसकी दौड़ में हैं। एक और सूत्र ने बताया कि कार्ल्सबर्ग तो भारत में दो साल से लिस्टिंग की संभावनाएं तलाश रही है और अब इसने इस दिशा में कदम आगे बढ़ने का फैसला किया है।

एक और सूत्र ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि आईपीओ को लेकर बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। इसके साइज और वैल्यूएशन को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। हालांकि यह भी निश्चित नहीं है कि आईपीओ आएगा ही। इस मामले में कार्ल्सबर्ग के प्रवक्ता का कहना है कि बाजार की अटकलों पर कंपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं देती है।

Carlsberg India IPO: कैसी है कंपनी की सेहत?

कार्ल्सबर्ग के भारतीय इकाई का आईपीओ लाने पर काम हो रहा है। यह प्रस्ताव कार्ल्सबर्ग इंडिया के मजबूत कारोबारी नतीजे, बेहतर ट्रेड वर्किंग कैपिटल और कम पूंजी निवेश के बाद आया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू ₹8000 करोड़ से अधिक रहा और प्रॉफिट सालाना 60% उछलकर ₹323 करोड़ पर पहुंच गया। कार्ल्सबर्ग इंडिया के प्रोडक्ट्स की कार्ल्सबर्ग ग्रीन, कार्ल्सबर्ग एलीफेंट, टुबोर्ग ग्रीन, टुबोर्ग स्ट्रांग और टुबोर्ग क्लासिक के ब्रांड नाम से होती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक देश में इसके 7 ब्रूअरीज चल रहे हैं। घरेलू मार्केट में इसकी भिड़ंत किंगफिशर बनाने वाली और घरेलू मार्केट में लिस्टेड यूनाइटेड ब्रूअरीज से होती है। इसके अलावा बडवाइजर, कोरोना और होईगार्डन जैसे ब्रांड्स की मालकिन एबीइनबेव से भी इसे टक्कर मिलती है। कार्ल्सबर्ग ग्रुप ने भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए अभी हाल ही में अपना पहला ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर गुरुग्राम में लॉन्च किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें