Carlsberg IPO: डेनमार्क की मल्टीनेशनल ब्रूअरीज कंपनी कार्ल्सबर्ग (Carlsberg) अपनी भारतीय कंपनी के आईपीओ पर विचार कर रही है। इसे लेकर कंपनी ने सलाहकारों से बातचीत भी शुरू कर दी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस आईपीओ को लेकर कंपनी ने कुछ निवेश बैंकों को बातचीत के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, ड्यूश बैंक, जेपीमॉर्गन और मॉर्गन स्टैनले इसकी दौड़ में हैं। एक और सूत्र ने बताया कि कार्ल्सबर्ग तो भारत में दो साल से लिस्टिंग की संभावनाएं तलाश रही है और अब इसने इस दिशा में कदम आगे बढ़ने का फैसला किया है।