ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग (Gretex Share Broking) अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) को ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिए हैं। 22 दिसंबर को दाखिल किए गए डॉक्युमेंट्स (DRHP) के अनुसार, आईपीओ में 1.67 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 30.96 लाख शेयरों की बिक्री OFS (offer-for-sale) के माध्यम से होगी। OFS के तहत कंपनी के मौजूदा निवेशकों में से शशि हरलालका 8.58 लाख तक शेयर, सुमित हरलालका 8.58 लाख तक शेयर और आलोक हरलालका एचयूएफ 13.80 लाख तक शेयर बेचेंगे।