Get App

IPO लाने वाली है Gretex Share Broking, सेबी के पास ड्राफ्ट जमा

मुंबई स्थित ग्रेटेक्स, शेयर ब्रोकिंग के कारोबार से जुड़ी है। IPO क्लोज होने के बाद Gretex Share Broking के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। IPO में 1.67 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 30.96 लाख शेयरों की बिक्री OFS के माध्यम से होगी। नए शेयरों को जारी करके मिले पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत जरूरतों और कंपनी के अन्य सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 4:41 PM
IPO लाने वाली है Gretex Share Broking, सेबी के पास ड्राफ्ट जमा
Gretex Share Broking IPO के लिए Pantomath Capital Advisors बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग (Gretex Share Broking) अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) को ड्राफ्ट पेपर स​बमिट कर दिए हैं। 22 दिसंबर को दाखिल किए गए डॉक्युमेंट्स (DRHP) के अनुसार, आईपीओ में 1.67 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 30.96 लाख शेयरों की बिक्री OFS (offer-for-sale) के माध्यम से होगी। OFS के तहत कंपनी के मौजूदा निवेशकों में से शशि हरलालका 8.58 लाख तक शेयर, सुमित हरलालका 8.58 लाख तक शेयर और आलोक हरलालका एचयूएफ 13.80 लाख तक शेयर बेचेंगे।

आईपीओ में नए शेयरों को जारी करके मिले पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत जरूरतों और कंपनी के अन्य सामान्य कामकाज के लिए किया जाएगा। मुंबई स्थित ग्रेटेक्स, शेयर ब्रोकिंग के कारोबार से जुड़ी है। आईपीओ के लिए Pantomath Capital Advisors बुक रनिंग लीड मैनेजर है। आईपीओ क्लोज होने के बाद Gretex Share Broking के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

Awfis Space Solutions Ltd ने भी पेपर किए फाइल

इस बीच फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस, को-वर्किंग स्पेस प्रोवाइडर Awfis Space Solutions Ltd ने भी सेबी को IPO के लिए ड्राफ्ट रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस सबमिट कर दिया है। IPO में 160 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटर्स की ओर से 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री OFS के माध्यम से होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें