Get App

Identixweb ने की IPO लाने की तैयारी, BSE SME के ​​पास दाखिल किए कागजात

Identixweb सॉफ्टवेयर एज अ सर्विस (SAAS) बेस्ड डिजिटल प्रोडक्ट सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। यह Shopify एप्लिकेशन डेवलपमेंट पर प्राइमरी फोकस के साथ ई-कॉमर्स स्टोर डेवलपमेंट, वेब ऐप डेवलपमेंट, UI/UX डिजाइन, वेबसाइट डेवलपमेंट, कस्टमाइज्ड सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, सपोर्ट और मेंटेनेंस प्रोवाइड करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 6:16 PM
Identixweb ने की IPO लाने की तैयारी, BSE SME के ​​पास दाखिल किए कागजात
IT कंपनी Identixweb अपना आईपीओ लाने जा रही है।

SaaS-बेस्ड डिजिटल प्रोडक्ट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली IT कंपनी Identixweb अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने अपने इसके लिए BSE SME के ​​पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 3,080,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।

इस आईपीओ का मकसद भारत और भारत के बाहर कंपनी की ग्रोथ प्लान के लिए मार्केटिंग में निवेश करना, इश्यूअर कंपनी के लिए टैलेंट हायरिंग के माध्यम से मार्केट रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश करना, टैलेंट हायरिंग के माध्यम से प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए सब्सिडियरी कंपनी में निवेश करना है। इसके साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड को इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगी।

Identixweb का कारोबार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें