IPO News: निवेशकों के बढ़ते भरोसे और कुछ हाई क्वालिटी कंपनियों की लिस्टिंग के चलते यह साल 2025 आईपीओ मार्केट के लिए रिकॉर्डतोड़ होने वाला है। इस साल की दूसरी छमाही ₹2.58 लाख करोड़ के आईपीओ आने वाले हैं। इसमें टाटा कैपिटल का ₹17,200 करोड़ का आईपीओ (Tata Capital IPO), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का ₹15000 करोड़ का आईपीओ (LG Electronics India IPO) और ग्रो का ₹5950 करोड़ का आईपीओ (Groww IPO) शामिल है। प्राइम डेटाबेस पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक ₹1.15 लाख करोड़ के आईपीओ को पहले ही बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल चुकी है और बाकी ₹1.43 लाख करोड़ के इश्यू के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार है।