Get App

₹2.58 लाख करोड़ के IPO कतार में, Tata Capital और LG Electronics जैसी बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग की तैयारी

Upcoming IPOs: इस साल 2025 की दूसरी छमाही में आईपीओ की जमकर बारिश होने वाली है। करीब ₹2.58 लाख करोड़ के आईपीओ खुलने को तैयार हैं। इसमें टाटा कैपिटल (Tata Capital), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) और ग्रो (Groww) जैसी जानी-मानी कंपनियों के इश्यू शुमार हैं। चेक करें आईपीओ मार्केट की हलचल के बारे में और इस तेजी की वजह के बारे में

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 1:02 PM
₹2.58 लाख करोड़ के IPO कतार में, Tata Capital और LG Electronics जैसी बड़ी कंपनियों की लिस्टिंग की तैयारी
IPO News: निवेशकों के बढ़ते भरोसे और कुछ हाई क्वालिटी कंपनियों की लिस्टिंग के चलते यह साल 2025 आईपीओ मार्केट के लिए रिकॉर्डतोड़ होने वाला है। इस साल की दूसरी छमाही ₹2.58 लाख करोड़ के आईपीओ आने वाले हैं।

IPO News: निवेशकों के बढ़ते भरोसे और कुछ हाई क्वालिटी कंपनियों की लिस्टिंग के चलते यह साल 2025 आईपीओ मार्केट के लिए रिकॉर्डतोड़ होने वाला है। इस साल की दूसरी छमाही ₹2.58 लाख करोड़ के आईपीओ आने वाले हैं। इसमें टाटा कैपिटल का ₹17,200 करोड़ का आईपीओ (Tata Capital IPO), एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का ₹15000 करोड़ का आईपीओ (LG Electronics India IPO) और ग्रो का ₹5950 करोड़ का आईपीओ (Groww IPO) शामिल है। प्राइम डेटाबेस पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक ₹1.15 लाख करोड़ के आईपीओ को पहले ही बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल चुकी है और बाकी ₹1.43 लाख करोड़ के इश्यू के लिए सेबी की मंजूरी का इंतजार है।

इस साल डोर्फ केटल केमिकल्स और क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज के ₹5000-₹5000 करोड़ के आईपीओ; जेएसडब्ल्यू सीमेंट और एसएमपीपी के ₹4000-₹4000 करोड़, हीरो फिनकॉर्प के ₹3,668 करोड़, एनएसडीएल के ₹3,400 करोड़ और कंटिनम ग्रीन एनर्जी के ₹3,650 करोड़ के आईपीओ कतार में हैं।

इस साल 2025 में 2 जुलाई तक 90 कंपनियों ने सेबी के पास ₹1.17 लाख के आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया है। इसमें सबसे बड़ा ₹17,200 करोड़ का आईपीओ टाटा कैपिटल का है। इसके अलावा मीशो के ₹4,250 करोड़, फिजिक्सवाला के ₹4,000 करोड़, ओर्कला इंडिया के ₹3,200 करोड़, जुनिपर ग्रीन एनर्जी और टेनेको क्लीन एयर इंडिया के ₹3000-₹3000 करोड़ के आईपीओ शामिल हैं। पिछले हफ्ते ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ₹10,000 करोड़ के आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया।

कैसी रही वर्ष 2025 की पहली छमाही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें