स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और टेगा इंडस्ट्रीज आने वाले हफ्ते में अपने इनिशियल पब्लिक ऑफिरंग (IPO) लाने वाली हैं। इसके जरिये उनकी 7,868 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। स्टार हेल्थ का आईपीओ (Star Health IPO) 30 नवंबर को खुलेगा और दो दिसंबर को बंद हो जाएगा। वहीं टेगा इंडस्ट्रीज का इश्यू (Tega Industries IPO) एक दिसंबर को खुलकर तीन दिसंबर को बंद होगा।