Get App

Upcoming IPO: बाजार में अगले हफ्ते आ रहे 7,868 करोड़ रुपए के दो IPO, जानें इश्यू की तारीख, प्राइस बैंड सहित जरूरी डिटेल

नवंबर का महीना IPO के लिहाज से कंपनियों के लिए खासा अच्छा साबित हुआ है। इस महीने में अभी तक दस कंपनियां अपने इश्यू ला चुकी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2021 पर 2:56 PM
Upcoming IPO: बाजार में अगले हफ्ते आ रहे 7,868 करोड़ रुपए के दो IPO, जानें इश्यू की तारीख, प्राइस बैंड सहित जरूरी डिटेल
IPO (FILE)

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और टेगा इंडस्ट्रीज आने वाले हफ्ते में अपने इनिशियल पब्लिक ऑफिरंग (IPO) लाने वाली हैं। इसके जरिये उनकी 7,868 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। स्टार हेल्थ का आईपीओ (Star Health IPO) 30 नवंबर को खुलेगा और दो दिसंबर को बंद हो जाएगा। वहीं टेगा इंडस्ट्रीज का इश्यू (Tega Industries IPO) एक दिसंबर को खुलकर तीन दिसंबर को बंद होगा।

नवंबर का महीना IPO के लिहाज से कंपनियों के लिए खासा अच्छा साबित हुआ है। इस महीने में अभी तक दस कंपनियां अपने इश्यू ला चुकी हैं और उन सभी को इनवेस्टर्स ने हाथों-हाथ लिया है।

वहीं अगर साल 2021 की बात करें, तो इस साल अब तक कुल 51 कंपनियां IPO लेकर आ चुकी हैं। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, इन इश्यू के जरिए एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड जुटाया गया है।

Star Health Insurance IPO: कैसा है राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी का IPO? जानिए GMP, प्राइस बैंड सहित सभी जरूरी डिटेल

इसके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) पावरग्रिड इनविट ने भी अपने इश्यू के जरिए 7,735 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने अपनी ओपनिंग स्टॉक सेल से 3,800 करोड़ रुपए जुटाए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें