अर्बन कंपनी (Urban Company) ने 1900 करोड़ रुपये (22.3 करोड़ डॉलर) के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी ब्यूटी और होम केयर सर्विसेज देती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, IPO में 4.29 अरब रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही मौजूदा निवेशक 14.71 अरब रुपये के शेयर बेचने की तैयारी में हैं। डॉमेस्टिक प्राइवेट इक्विटी फर्म एक्सेल इंडिया और एलिवेशन कैपिटल, अर्बन कंपनी के शुरुआती निवेशकों में शामिल हैं। ये क्रमश: 10.5 प्रतिशत और और 10.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ स्टार्टअप में टॉप शेयरहोल्डर भी हैं। एक्सेल इंडिया और एलिवेशन कैपिटल IPO में 7.79 अरब रुपये के शेयर बेचेंगे।
