Get App

Urban Company ने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर किए जमा, ₹1900 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश

Urban Company IPO: कंपनी भारत, यूएई और सऊदी अरब के 59 शहरों में ऑपरेशनल है। इसे अपने रेवेन्यू का 86% भारत में ऑपरेशंस से मिलता है। यह फर्म उन भारतीय स्टार्टअप्स में शामिल हो गई है, जो शेयर बाजार में लिस्ट होने की सोच रहे हैं या पहले ही इसके लिए आवेदन कर चुके हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 11:20 PM
Urban Company ने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर किए जमा, ₹1900 करोड़ जुटाने की रहेगी कोशिश
Urban Company IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और जेएम फाइनेंशियल्स को लीड बैंकर नियुक्त किया गया है।

अर्बन कंपनी (Urban Company) ने 1900 करोड़ रुपये (22.3 करोड़ डॉलर) के IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। कंपनी ब्यूटी और होम केयर सर्विसेज देती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, IPO में 4.29 अरब रुपये के नए शेयर रहेंगे। साथ ही मौजूदा निवेशक 14.71 अरब रुपये के शेयर बेचने की तैयारी में हैं। डॉमेस्टिक प्राइवेट इक्विटी फर्म एक्सेल इंडिया और एलिवेशन कैपिटल, अर्बन कंपनी के शुरुआती निवेशकों में शामिल हैं। ये क्रमश: 10.5 प्रतिशत और और 10.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ स्टार्टअप में टॉप शेयरहोल्डर भी हैं। एक्सेल इंडिया और एलिवेशन कैपिटल IPO में 7.79 अरब रुपये के शेयर बेचेंगे।

IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स और जेएम फाइनेंशियल्स को लीड बैंकर नियुक्त किया गया है। कंपनी में टाइगर ग्लोबल के साथ-साथ बेस्सेमर वेंचर पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है। यह फर्म उन भारतीय स्टार्टअप्स में शामिल हो गई है, जो शेयर बाजार में लिस्ट होने की सोच रहे हैं या पहले ही इसके लिए आवेदन कर चुके हैं, जैसे कि फिजिक्स वाला, फोनपे और फ्लिपकार्ट।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

अर्बन कंपनी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों में से आधे से अधिक अमाउंट का इस्तेमाल टेक ऑफरिंग्स के विकास के लिए करेगी। बाकी पैसों का इस्तेमाल कंपनी मुख्य रूप से ऑफिस लीजिंग और मार्केटिंग के लिए करने की योजना बना रही है। अर्बन कंपनी भारत, यूएई और सऊदी अरब के 59 शहरों में ऑपरेशनल है। इसे अपने रेवेन्यू का 86% भारत में ऑपरेशंस से मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें