Urban Company IPO: अर्बन कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 10 सितंबर से निवेशकों के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 98 से 103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस प्राइस पर कंपनी के शुरुआती निवेशकों और प्रमोटरों को बड़ा मुनाफा मिलने जा रहा है। इन निवेशकों में एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया, VY कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसे कई बड़े नाम शामिल है।