Varindera Constructions IPO: हरियाणा स्थित वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स ने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किया है। 30 सितंबर को दाखिल किए गए आईपीओ कागजात के अनुसार आईपीओ में 900 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी के शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।