Get App

Varindera Constructions ने SEBI के पास दाखिल किए IPO कागजात, 1200 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

Varindera Constructions में 99.75 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले प्रमोटर वरिंदर कुमार गर्ग और उनकी पत्नी सुषमा गर्ग ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 201 करोड़ रुपये और 99 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 180 करोड़ रुपये भी जुटा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 8:11 PM
Varindera Constructions ने SEBI के पास दाखिल किए IPO कागजात, 1200 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
Varindera Constructions IPO: वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स ने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

Varindera Constructions IPO: हरियाणा स्थित वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स ने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किया है। 30 सितंबर को दाखिल किए गए आईपीओ कागजात के अनुसार आईपीओ में 900 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी के शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।

Varindera Constructions IPO के बारे में

वरिंदरा कंस्ट्रक्शन्स में 99.75 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले प्रमोटर वरिंदर कुमार गर्ग और उनकी पत्नी सुषमा गर्ग ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 201 करोड़ रुपये और 99 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 180 करोड़ रुपये भी जुटा सकती है। अगर यह प्री-आईपीओ प्लेसमेंट होता है तो नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। इस पब्लिक इश्यू को मैनेज करने वाले मर्चेंट बैंकर ICICI सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल और IIFL सिक्योरिटीज हैं।

Varindera Constructions कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें