Get App

Ventive Hospitality IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें कारोबारी सेहत

Ventive Hospitality IPO: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी हाई-एंड लग्जरी होटल और रिजॉर्ट्स बनाती है। इसके हॉस्पिटैलिटी एसेट्स को मैरियट, हिल्टन, माइनर और एटमास्फियर जैसे दिग्गज चला रहे हैं। अब यह कंपनी आईपीओ ला रही है जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। चेक करें आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल्स और कंपनी की कारोबारी सेहत

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 9:41 AM
Ventive Hospitality IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें कारोबारी सेहत
Ventive Hospitality IPO: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का ₹1600 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 दिसंबर के बीच खुला रहेगा।

Ventive Hospitality IPO: ब्लैकस्टोन और पंचशील रियल्टी के निवेश वाली वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर को खुलेगा और इसमें ₹610-₹643 के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक कारोबारी दिन पहले यानी कि 19 दिसंबर को खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से नए शेयरों का है यानी कि सिर्फ नए शेयर जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत कोई भी शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेगा। रियल एस्टेट डेवलपर पंचशील रियल्टी और इंवेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन की इसमें 80.9 फीसदी हिस्सेदारी है। मार्केट में इसकी लिस्टेड पियर्स चलेत होटल्स, साम्ही होटल्स, जुनिपर होटल्स, इंडियन होटल्स कंपनी, ईआईएच, लेमनट्री होटल्स और अपीजय सुरेंद्र पार्क होटल्स हैं।

Ventive Hospitality IPO की डिटेल्स

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का ₹1600 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹610-₹643 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 30 दिसंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 1400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके ऊपर 3,609.5 करोड़ रुपये का कर्ज है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें