Ventive Hospitality IPO: ब्लैकस्टोन और पंचशील रियल्टी के निवेश वाली वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर को खुलेगा और इसमें ₹610-₹643 के प्राइस बैंड में बोली लगा सकेंगे। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक कारोबारी दिन पहले यानी कि 19 दिसंबर को खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से नए शेयरों का है यानी कि सिर्फ नए शेयर जारी किए जाएंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत कोई भी शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेगा। रियल एस्टेट डेवलपर पंचशील रियल्टी और इंवेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन की इसमें 80.9 फीसदी हिस्सेदारी है। मार्केट में इसकी लिस्टेड पियर्स चलेत होटल्स, साम्ही होटल्स, जुनिपर होटल्स, इंडियन होटल्स कंपनी, ईआईएच, लेमनट्री होटल्स और अपीजय सुरेंद्र पार्क होटल्स हैं।