Get App

Vikram Solar IPO 56.42 गुना भरकर बंद, कैसी रहेगी लिस्टिंग? लेटेस्ट GMP से समझिए

Vikram Solar IPO: इस IPO का प्राइस बैंड ₹315 से ₹332 प्रति शेयर है। ₹2,079.37 करोड़ के इस आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और ₹579.37 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जा रहे है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Aug 21, 2025 पर 6:53 PM
Vikram Solar IPO 56.42 गुना भरकर बंद, कैसी रहेगी लिस्टिंग? लेटेस्ट GMP से समझिए
विक्रम सोलर IPO के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 22 अगस्त को होने की उम्मीद है

Vikram Solar IPO: भारत की प्रमुख सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर के IPO में निवेशकों ने जमकर बोली लगाई हैं। यह आईपीओ गुरुवार, 21 अगस्त को बोली लगाने के आखिरी दिन 56.42 गुना भरकर बंद हुआ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 145.10 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 52.87 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.98 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 5.10 गुना भरा। Vikram Solar ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹315 से ₹332 प्रति शेयर तय किया है और कंपनी कुल ₹2,079.37 करोड़ जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और ₹579.37 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जा रहे है।

विक्रम सोलर भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माताओं में से एक है। यह इंटीग्रेटेड सोलर एनर्जी सॉल्यूशंस भी प्रदान करती है, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) के साथ-साथ ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं शामिल हैं।

IPO से जुटाए गए फंड का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी इस IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई VSL Green Power Private Limited में निवेश करने के लिए करेगी। यह निवेश प्रोजेक्ट के पहले और दूसरे दोनों चरणों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, कुछ राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें