Vikram Solar IPO: भारत की प्रमुख सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर के IPO में निवेशकों ने जमकर बोली लगाई हैं। यह आईपीओ गुरुवार, 21 अगस्त को बोली लगाने के आखिरी दिन 56.42 गुना भरकर बंद हुआ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 145.10 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 52.87 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 7.98 गुना सब्सक्राइब हुआ। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 5.10 गुना भरा। Vikram Solar ने अपने IPO का प्राइस बैंड ₹315 से ₹332 प्रति शेयर तय किया है और कंपनी कुल ₹2,079.37 करोड़ जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में ₹1,500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और ₹579.37 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जा रहे है।