Vishal Mega Mart IPO: आखिरी दिन अब तक 29 गुना भरा, QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 85 गुना सब्सक्राइब; GMP और लुढ़का

Vishal Mega Mart IPO Subscription Status: कंपनी के प्रमोटर सम्यत सर्विसेज LLP और केदारा कैपिटल फंड II LLP हैं। वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में सम्यत सर्विसेज LLP के पास 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इश्यू के खुलने से पहले विशाल मेगा मार्ट ने कई ग्लोबल और डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपये जुटाए

अपडेटेड Dec 13, 2024 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
Vishal Mega Mart IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है।

Vishal Mega Mart IPO: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 13 दिसंबर को तीसरे और आखिरी दिन अब तक 28.75 गुना भर चुका है। आखिरी दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने IPO में अच्छा इंट्रेस्ट दिखाया और उनके लिए रिजर्व हिस्सा शाम 5 बजे तक 85.11 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 15 गुना भरा है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.43 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।

IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 74-78 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 190 शेयर है। IPO में केवल 102.56 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। नए शेयर जारी नहीं किए जा रहे हैं। इसका मतलब है कि IPO से हासिल कमाई शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 18 दिसंबर को होगी।

ग्रे मार्केट से क्या संकेत


ग्रे मार्केट में विशाल मेगा मार्ट के शेयर के लिए प्रीमियम और घट गया है। investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 78 रुपये से 14 रुपये या 17.95% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 92 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

MobiKwik IPO: तीसरे और आखिरी दिन अभी तक 39 गुना भरा, रिटेल इनवेस्टर कर रहे बंपर खरीद

कंपनी की वित्तीय स्थिति

Vishal Mega Mart का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.41% बढ़कर 8,945.13 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7,618.89 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43.78% बढ़कर 461.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 321.27 करोड़ रुपये था।

इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, JP मॉर्गन इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Mamata Machinery IPO: इस भाव पर आईपीओ में लगा सकेंगे पैसे, 19 दिसंबर को खुलेगा इश्यू

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।