Get App

VMS TMT ने आईपीओ के लिए फिर से दाखिल किये पेपर्स, कर्ज घटाने के लिए कंपनी की धन जुटाने की योजना

VMS TMT IPO News : थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड स्टील बार बनाने वाली कंपनी वीएमएस टीएमटी ने कर्ज घटाने के उद्देश्य से फंड जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फिर से दाखिल किया है। इससे पहले, 27 सितंबर, 2024 को कंपनी ने इसी आईपीओ साइज के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। लेकिन बाद में, 23 अक्टूबर को उसने उस ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट को वापस ले लिया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 10:59 AM
VMS TMT ने आईपीओ के लिए फिर से दाखिल किये पेपर्स, कर्ज घटाने के लिए कंपनी की धन जुटाने की योजना
वीएमएस टीएमटी कंपनी में प्रमोटरों की 96.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जबकि शेष 3.72 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों चाणक्य अपोर्चयुनिटीज फंड I और कामधेनु के पास है

VMS TMT IPO News : थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड स्टील बार बनाने वाली कंपनी वीएमएस टीएमटी (VMS TMT) ने कर्ज घटाने के उद्देश्य से फंड जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फिर से दाखिल किया है। टीएमटी बार्स उच्च शक्ति वाले रीइन्फोर्समेंट स्टील होते हैं जिनका कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वहीं 27 मार्च, 2025 को दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, आईपीओ में 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिल्कुल फ्रेश इश्यू शामिल होगा। इससे पहले, 27 सितंबर, 2024 को कंपनी ने इसी आईपीओ साइज के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। लेकिन बाद में, 23 अक्टूबर को उसने उस ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट को वापस ले लिया था।

गुजरात स्थित कंपनी ने आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय में से 115 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करने का प्लान बनाया है। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की योजना कंपनी द्वारा बनाई गई है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 तक वीएमएस टीएमटी कंपनी का कुल कर्ज 160.2 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें