VMS TMT IPO News : थर्मो मैकेनिकली ट्रीटेड स्टील बार बनाने वाली कंपनी वीएमएस टीएमटी (VMS TMT) ने कर्ज घटाने के उद्देश्य से फंड जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फिर से दाखिल किया है। टीएमटी बार्स उच्च शक्ति वाले रीइन्फोर्समेंट स्टील होते हैं जिनका कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वहीं 27 मार्च, 2025 को दाखिल किए गए ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, आईपीओ में 1.5 करोड़ इक्विटी शेयरों का बिल्कुल फ्रेश इश्यू शामिल होगा। इससे पहले, 27 सितंबर, 2024 को कंपनी ने इसी आईपीओ साइज के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। लेकिन बाद में, 23 अक्टूबर को उसने उस ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट को वापस ले लिया था।
