Waaree Energies IPO Listing: सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और अब इसकी लिस्टिंग का इंतजार हो रहा है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 1503 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। शेयरों की एंट्री BSE और NSE पर सोमवार 28 अक्टूबर को होनी है। अब लिस्टिंग गेन की बात करें तो जब इश्यू सब्सक्राइब हो रहा था और अलॉटमेंट फाइनल हो रहा था, तब तो ग्रे मार्केट से जो संकेत मिल रहे थे, उससे संकेत मिल रहे थे कि लिस्टिंग के दिन ही पैसे डबल हो जाएंगे। हालांकि अब GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) तेजी से नीचे गिर गया और मार्केट में इस समय बिकवाली का माहौल है जिससे गेन को लेकर निवेशकों को आशंका हो गई है कि क्या होगा।