Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अक्टूबर के मध्य तक आ सकता है। मनीकंट्रोल को इस मामले से वाफिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। निवेशक लंबे समय से इस IPO का इंतजार कर रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि ये शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज की पैरेंट कंपनी है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज पिछले 5 सालों में शेयर बाजार की सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक है। पिछले 5 साल में इसका शेयर 65,000% से भी अधिक बढ़ा है। इसका मतलब है कि इस कंपनी ने महज 16,000 रुपये के निवेश को पिछले 5 साल में 1 करोड़ रुपये बना दिया। इस भारी रिटर्न के चलते यह कंपनी पिछले कुछ सालों से रिटेल निवेशकों की चहेती कंपनियों में शुमार हैं। ऐसे में अब जब इसकी पैरेंट कंपनी, वारी एनर्जीज का IPO आने वाला है तो निवेशकों की निगाह अभी से इस पर टिक गई हैं।
