Get App

5 साल में 65,000% बढ़ा यह शेयर, अब इसकी पैरेंट कंपनी ला रही IPO, अभी जान लीजिए इससे जुड़ी हर डिटेल

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अक्टूबर के मध्य तक आ सकता है। मनीकंट्रोल को इस मामले से वाफिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। निवेशक लंबे समय से इस IPO का इंतजार कर रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि ये शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी है। वारी रिन्यूएबल पिछले 5 सालों में शेयर बाजार की सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2024 पर 10:23 PM
5 साल में 65,000% बढ़ा यह शेयर, अब इसकी पैरेंट कंपनी ला रही IPO, अभी जान लीजिए इससे जुड़ी हर डिटेल
Waaree Energies IPO: सेबी ने बीते 20 सितंबर को वारी एनर्जीज के IPO को अंतिम मंजूरी दी

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अक्टूबर के मध्य तक आ सकता है। मनीकंट्रोल को इस मामले से वाफिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। निवेशक लंबे समय से इस IPO का इंतजार कर रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि ये शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज की पैरेंट कंपनी है। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज पिछले 5 सालों में शेयर बाजार की सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक है। पिछले 5 साल में इसका शेयर 65,000% से भी अधिक बढ़ा है। इसका मतलब है कि इस कंपनी ने महज 16,000 रुपये के निवेश को पिछले 5 साल में 1 करोड़ रुपये बना दिया। इस भारी रिटर्न के चलते यह कंपनी पिछले कुछ सालों से रिटेल निवेशकों की चहेती कंपनियों में शुमार हैं। ऐसे में अब जब इसकी पैरेंट कंपनी, वारी एनर्जीज का IPO आने वाला है तो निवेशकों की निगाह अभी से इस पर टिक गई हैं।

सोलर PV मॉड्यूल बनाने वाली इस कंपनी के IPO आवेदन को SEBI ने बीते 20 सितंबर को अंतिम मंजूरी दी। कंपनी अपने IPO में फ्रेश शेयरों को जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 32 लाख शेयरों का ऑफर-फार-सेल (OFS) भी लाया जाएगा। आइए इस IPO से जुड़े सभी अहम जानकारियों को जानते हैं-

IPO से जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी ने बताया कि वह IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल ओडिशा में 6 गीगावाट (GW) इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने में करेगी। इसके अलावा दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी IPO की राशि का इस्तेमाल होगा। जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, वारी की कुल इंस्टॉल क्षमता 12 गीगावाट थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें