Get App

Western Carriers IPO: प्रति शेयर 163-172 रुपये का प्राइस बैंड तय, 13 सितंबर को खुलेगा आईपीओ

Western Carriers India IPO: वित्त वर्ष 2024 में वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया का रेवेन्यू 1685.77 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 1633.06 करोड़ रुपये था। इस साल नेट प्रॉफिट 80.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 71.57 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 2:30 PM
Western Carriers IPO: प्रति शेयर 163-172 रुपये का प्राइस बैंड तय, 13 सितंबर को खुलेगा आईपीओ
लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है।

Western Carriers India IPO: लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। एंकर बुक बिडिंग 12 सितंबर को शुरू होगी। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 492.88 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में फ्रेश शेयर के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।

Western Carriers India IPO में जारी होंगे 400 करोड़ के फ्रेश शेयर

कोलकाता स्थित वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया के आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के 2.32 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 92.88 करोड़ रुपये के 54 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी। OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर राजेंद्र सेठिया शेयरों की बिक्री करेंगे।

पब्लिक इश्यू से प्राप्त 163.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए होगा। इसके अलावा 151.71 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया जाएगा। जुलाई 2024 तक कुल बकाया उधार 352.72 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें