Western Carriers India IPO: लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। एंकर बुक बिडिंग 12 सितंबर को शुरू होगी। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 492.88 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में फ्रेश शेयर के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।
