WeWork India IPO: वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट लिमिटेड के आईपीओ को SEBI से मंजूरी मिल गई है। कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह IPO पूरी तरह से 4.37 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। यानी कंपनी अपने आईपीओ में कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। OFS में एम्बेसी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के 3.3 करोड़ शेयर और एरियल वे टेनेंट एलएलपी के 1.03 करोड़ शेयर शामिल होंगे। इस IPO के तहत कंपनी वीवर्क इंडिया को कोई पैसे नहीं मिलेंगे। बल्कि पूरी राशि मौजूदा शेयरधारकों को जाएगी।