Holmarc IPO: साइंटिफिक और मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स बनाने वाली हॉलमार्क का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ में अगले हफ्ते 20 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। 11 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयरों को लेकर फिलहाल कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी।