Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के आईपीओ के लिए आखिरी दिन निवेशकों ने जमकर उत्साह दिखाया। पहले दो दिन में 686 करोड़ रुपये का यह इश्यू महज 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेकिन आज यह आंकड़ा 35.73 गुना (खबर लिखे जाने के समय तक) पहुंच गया। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 81.98 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 38.34 गुन और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 8.19 गुना भरा है। आखिरी दिन ग्रे मार्केट में भी शेयरों की स्थिति मजबूत हुई है।