Get App

Yatharth Hospital IPO: आखिरी दिन जमकर लगा पैसा, ग्रे मार्केट में भी चढ़े भाव

Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के आईपीओ के लिए आखिरी दिन निवेशकों ने जमकर उत्साह दिखाया। पहले दो दिन में 686 करोड़ रुपये का यह इश्यू महज 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेकिन आज यह आंकड़ा 35.73 गुना (खबर लिखे जाने के समय तक) पहुंच गया। वहीं ग्रे मार्केट में भी इसके शेयर तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 28, 2023 पर 4:28 PM
Yatharth Hospital IPO: आखिरी दिन जमकर लगा पैसा, ग्रे मार्केट में भी चढ़े भाव
Yatharth Hospital के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन यानी दिल्ली एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हैं।

Yatharth Hospital IPO: यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर सर्विसेज के आईपीओ के लिए आखिरी दिन निवेशकों ने जमकर उत्साह दिखाया। पहले दो दिन में 686 करोड़ रुपये का यह इश्यू महज 3.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेकिन आज यह आंकड़ा 35.73 गुना (खबर लिखे जाने के समय तक) पहुंच गया। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 81.98 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 38.34 गुन और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 8.19 गुना भरा है। आखिरी दिन ग्रे मार्केट में भी शेयरों की स्थिति मजबूत हुई है।

यह इश्यू 26 जुलाई को खुला था और उस दिन आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस से इसके शेयरों की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 50 रुपये थी लेकिन अब आज यह बढ़कर 65 रुपये पर पहुंच गई। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Byju's News: 'अनहोनी हुई तो बायजूज और रवींद्रन जिम्मेदार', एंप्लॉयीज ने लगाए गंभीर आरोप, सरकार से मदद की अपील

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें