Get App

इन 5 IPOs ने 2023 में दिया निवेशकों को झटका, कई गुना बोली मिलने के बावजूद घाटे में हुए लिस्ट

IPOs: साल 2023 में आईपीओ मार्केट गुलजार रहा। कुल 59 कंपनियों के आईपीओ इस साल मेनबोर्ड रूट से आए। इसमें टाटा टेक जैसे आईपीओ भी शामिल रहे, जिन्होंने पहले ही दिन अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया। हालांकि इसी दौरान कुछ ऐसे भी आईपीओ भी रहे, जिन्हें सब्सक्रिप्शन तो खूब मिला, लेकिन इनके शेयर घाटे में लिस्ट हुए

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 30, 2023 पर 10:14 PM
इन 5 IPOs ने 2023 में दिया निवेशकों को झटका, कई गुना बोली मिलने के बावजूद घाटे में हुए लिस्ट
IPOs of 2023: अपडेटेर सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग भी निराशाजनक रही थी

IPOs: साल 2023 में आईपीओ मार्केट गुलजार रहा। कुल 59 कंपनियों के आईपीओ इस साल मेनबोर्ड रूट से आए। इसमें टाटा टेक जैसे आईपीओ भी शामिल रहे, जिन्होंने पहले ही दिन अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया। हालांकि इसी दौरान कुछ ऐसे भी आईपीओ भी रहे, जिन्हें सब्सक्रिप्शन तो खूब मिला, लेकिन इनके शेयर घाटे में लिस्ट हुए। यहां हम आपको 5 ऐसे ही आईपीओ के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अच्छे सब्सक्रिप्शन मिलने के बावजूद 2023 में अपने निवेशकों को निराश किया।

1. आईआरएम एनर्जी लिमिटेड (IRM Energy)

यह साल 2023 का सबसे अधिक निराश करने वाला आईपीओ रहा। इस आईपीओ को कुल 27.1 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। निवेशकों को मजबूत लिस्टिंग गेन की उम्मीद थी, लेकिन 26 अक्टूबर को उन्हें झटका लगा। कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए और कारोबार के अंत में 6.3 फीसदी के नुकसान पर बंद हुए। इस कंपनी का इश्यू प्राइस 505 रुपये था और इसका आईपीओ 18 से 20 अक्टूबर के बीच बोली के लिए खुला था।

2.जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services)

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 14 सितंबर को खुला था। कंपनी का इश्यू साइज 563.38 करोड़ रुपये का था। आईपीओ को कुल 12.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। हालांकि लिस्टिंग के दिन यह शयेर 3.5 फीसदी घाटे पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें