महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (11 जून) को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हालिया लोकसभा चुनाव में '400 पार' के नारे के बाद लोगों के मन में संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने जैसी आशंका उत्पन्न हो गई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के साथ मिलकर 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा था। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA के '400 पार' नारे ने लोगों को विपक्ष के झूठे बयानों पर विश्वास दिला दिया, जिससे उनकी सीटों की संख्या में कमी आई।