ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है जैसा हिटलर के समय में यहूदियों के साथ किया जाता था। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ओवैसी ने कहा, ''आज के भारत में मुसलमानों की स्थिति हिटलर के दौर में यहूदियों जैसी ही है।" उनकी टिप्पणी "घुसपैठियों" वाली टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने और मोदी पर चुनाव जीतने के लिए नफरत पैदा करने का आरोप लगाने के बाद आई है।