Ayodhya Election Result 2024: राम मंदिर का निर्माण पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अभियान का मुख्य मुद्दा रहा। हालांकि विडंबना यह रही कि अयोध्या में ही भगवा पार्टी का चुनावी मुद्दा कारगर साबित नहीं हुआ। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से दो बार के बीजेपी सांसद रह चुके लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी (सपा) के अवधेश प्रसाद ने 54,567 मतों से शिकस्त दे दी। यह वही लोकसभा क्षेत्र है जहां अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी साल 22 जनवरी को मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की थी। बता दें कि फैजाबाद क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या भी आता है। सत्तारूढ़ बीजेपी को 2019 लोकसभा चुनाव में 62 सीट मिली थी। जबकि इस बार पार्टी को सिर्फ 33 सीट पर ही जीत मिली।