Bharat Ratna 2024: जैसे ही पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) और प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) को मरणोपरांत भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने की घोषणा की गई, मेरे एक साथी ने मुझे मैसेज कर कहा- "मोदी से विपक्ष को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है...बंदा राजनीति का चाणक्य है।" हालांकि, उन्होंने अपनी इस टिप्पणी के पीछे का कारण, तो नहीं बताया, लेकिन उनकी इस बात ने मुझे ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि इन तीन बड़ी हस्तियों को भारत रत्न दिए जाने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नजरिए से देखा जाए, तो PM मोदी और बीजेपी ने आखिर कैसे इस फैसले के जरिए मतदाताओं को साधने की कोशिश की।